छत्तीसगढ़ के दो पूर्व पावरफुल आईएएस को ईडी ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
छत्तीसगढ़ एनएएन घोटाला मामले में जांच एजेंसी ईडी ने दो पूर्व IAS अधिकारियों को किया गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नागरिका आपूर्ति निगम (NAN) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पूर्व IAS अधिकारियों अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों को विशेष पीएमएलए (PMLA) अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 16 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।
दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं, जिसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की।
यह मामला छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों रुपये के एनएएन घोटाले से जुड़ा है, जिसमें अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप सामने आए थे।
