
कांग्रेस के एआईसीसी छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के बेमेतरा आगमन के दौरान सभा स्थल पर एक दलित युवती ने उनसे मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद होने के बावजूद शासन के दबाव में कार्रवाई नहीं की जा रही है।
युवती ने कहा कि “चरित्रहीन आचरण के बावजूद राहुल टिकरिहा को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं जल्द ही बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाऊँगी।”
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल टिकरिहा के चाचा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे और कार्यवाही की मांग की थी। भाजपा के अंदरखाने ही चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा संगठन और पार्टी की कार्यशैली से ज़मीनी कार्यकर्ताओं में गहन निराशा है और कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी को चौक चौराहों पर कोस रहे हैं लेकिन संगठन जिस तरह आंख मूंदे बैठा है उससे भाजपा की स्थिति अब लगातार गिर रही है।
अब देखना यह होगा कि पीड़िता की शिकायत पर सचिन पायलट व कांग्रेस संगठन किस तरह की पहल करते हैं और क्या राज्य सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम उठाती है।
वहीं भाजपा के जिम्मेदारी वाले पद पर बैठे लोगों पर ही जिस तरह आरोप लग रहे हैं उससे भी आमजन खुलकर कह रहे हैं कि क्या इसके लिए ही हमने भाजपा को वोट दिया था?
