छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारी को शराब घोटाले मामले में आज EOW ने गिरफ्तार किया है।

EOW ने ये पुष्टि कर बकायदा एक छोटा सा प्रेस नोट भी जारी किया है। जिसमें इस बात की डिटेल्स है।

IAS निरंजन दास जो कि भूपेश सरकार में पॉवरफुल रहे और शराब घोटाले में इनका नाम प्रमुखता से आया।

निरंजन दास प्रमोटी आईएएस अधिकारी हैं और ये भूपेश सरकार में आबकारी सचिव थे। 2 हज़ार करोड़ के ऊपर के बड़े शराब घोटाले में इनकी भूमिका संदिग्ध रही है और ये ईडी के रडार पर भी हैं यानी इनकी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं।

By admin

You missed