ED Exclusive:
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा हुई पहली गिरफ्तारी , कांग्रेसी नेता आए रडार मे।
द्वीप समूह में ये एजेंसी की पहली गिरफ्तारी है।

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पहली बार किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है , जांच एजेंसी ईडी की कोलकाता जोनल ऑफिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुलदीप राय शर्मा जो कांग्रेस पार्टी से पूर्व सांसद और अंडमान में पूर्व पार्टी प्रेसिडेंट (Kuldeep Rai Sharma, Ex MP) भी रह चुके हैं उन्हें गिरफ्तार किया गया । इसी साल एक और रिकॉर्ड बना था कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पहली बार जांच एजेंसी ईडी द्वारा सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था और राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में 31 जुलाई सर्च ऑपरेशन के दौरान पूर्व सांसद कुलदीप राय शर्मा से जुड़े लोकेशन सहित अन्य आरोपियों के कुल 10 लोकेशन कार्रवाई की गई थी।
