Supreme Court Breaking Details:
देश में धर्मांतरण के मुद्दे से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाने से फिलहाल इनकार कर दिया है। कोर्ट छह सप्ताह बाद इस मामले में अगली सुनवाई करेगा।
कोर्ट ने राज्यों को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। उसके 2 सप्ताह बाद याचिकककर्ता जवाबी जवाब दाखिल करेंगे।
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने अंतरिम राहत की मांग की। जिसपर कोर्ट ने कहा कि छह सप्ताह बाद इसपर विचार करेगा। पिछली सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा था कि धर्म परिवर्तन एक गंभीर मुद्दा है और इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। न्यायालय ने एक याचिका पर अटार्नी जनरल आर. वेंकटरमणी से सहायता मांगी थी, जिसमें कथित धोखाधड़ी वाले धर्म परिवर्तन को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्यों को कड़े कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
