बिग ब्रेकिंग : सीबीआई ने भगोड़े मुनाव्वर खान की इंटरपोल के जरिए वापसी करवाई।

सीबीआई ने इंटरपोल चैनलों के ज़रिए कुवैत से भगोड़े मुन्नावर खान की वापसी करवाई।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से कुवैत से वांछित भगोड़े मुन्नावर खान की सफल वापसी करवाई है। मुन्नावर खान सीबीआई का वांछित आरोपी है, जिस पर जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
गौर तलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने लगातार विदेशों में भी देश विरोधी काम कर चुके और आर्थिक अपराध में फरार हो चुके लोगों पर भी अपने शिकंजे सफलतापूर्वक कसे हैं।
