
ED Breaking investigation Details from Goa :
गोवा में 1200 करोड़ रुपये की कम्युनिडाडे ज़मीन घोटाला में ED की बड़ी कार्रवाई।
कैश और मंहगी लग्ज़री गाड़ी मिली।
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) के पणजी ज़ोनल कार्यालय ने 09 और 10 सितंबर 2025 को गोवा और हैदराबाद में 13 आवासीय व व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आरोपी यशवंत सावंत व अन्य के खिलाफ चल रहे कम्युनिडाडे ज़मीन हड़पने के मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई। ईडी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ईडी ने यह जांच गोवा पुलिस की दर्ज FIR के आधार पर शुरू की थी, जिसमें अंजुना की कम्युनिडाडे ज़मीन के अवैध अधिग्रहण को लेकर IPC की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
