सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने कहा हमारे संविधान पर हमें गर्व है।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारतीय लोकतंत्र और पड़ोसी देशों की स्थित की भी चर्चा।
नेपाल, बांग्लादेश में वहां की राजनीतिक दलों की स्थित और राजनीतिक हालत पर हुई सुप्रीम कोर्ट में टिप्पणी
पड़ोसी देशों के हालत पर सुप्रीम कोर्ट में CJI ने की एक महत्वपूर्ण टिप्पणी
हमारे संविधान पर हमें गर्व है, पड़ोसी देशों की स्थिति देखिए- नेपाल का जिक्र करते हुए बोले— CJI बी.आर. गवई
सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति रेफरेंस की सुनवाई के दौरान CJI की टिप्पणी
मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई ने कहा— “हमें अपने संविधान पर गर्व है… पड़ोसी देशों की ओर देखिए… नेपाल में हमने देखा।”
इस पर जस्टिस नाथ ने कहा— “और बांग्लादेश में भी।”
CJI: हम अपने संविधान पर गर्व करते हैं, देखिए हमारे पड़ोसी देशों में क्या हो रहा है।
सॉलिसिटर जनरल (SG) की दलीलें —
SG ने आपातकाल के दौर का उदाहरण देते हुए कहा— “जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया, तब जनता ने ऐसा सबक सिखाया कि न सिर्फ उनकी पार्टी हारी, बल्कि वह खुद अपनी सीट भी हार गईं। उसके बाद दूसरी सरकार आई, जो जनता को संभाल नहीं सकी। वही जनता फिर से इंदिरा गांधी को वापस लेकर आई।”
इस पर CJI ने कहा— “वह भी प्रचंड बहुमत के साथ।”
SG ने जोड़ा— “यही हमारे संविधान की ताकत है! यह कोई राजनीतिक तर्क नहीं है।”
