कांग्रेसी विधायक से जुड़े मामले में जांच एजेंसी ED द्वारा 100 करोड़  के पार पहुँची जब्ती।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस ने कांग्रेसी विधायक के खिलाफ लगातार कर रही सर्च ऑपरेशन के दौरान जो गोल्ड बरामद किया है , उसमें कुछ बड़े खुलासे देखने को मिल रहे हैं।
06.09.2025 को चल्लकेरे में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत छापेमारी की। यह कार्रवाई के.सी. वीरेन्द्र एवं अन्य के खिलाफ की गई, जो अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज़ी में जनता से ठगी के मामले से जुड़ा है।

छापेमारी के दौरान 24 कैरेट सोने की ईंटें 21.43 किलोग्राम, सोने की परत चढ़े चाँदी के 11 बार (10.985 किलोग्राम) और लगभग 1 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए। बरामदगी की कुल कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये आँकी गई है।

इस ज़ब्ती के बाद इस मामले में अब तक जब्त की गई अवैध संपत्ति (Proceeds of Crime) की कुल कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

ये कार्रवाई एवं पीओसी का पता लगाना, मुख्य आरोपी और चित्रदुर्गा ज़िले के विधायक के.सी. वीरेन्द्र की ईडी कस्टडी के दौरान किया गया।

By admin

You missed