छत्तीसगढ़ में 575 करोड़ के DMF घोटाला मामले में जांच एजेंसी ED द्वारा छापेमारी, कई सफेदपोश हैं रडार पर।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर जोनल ऑफिस द्वारा तीन सितंबर को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 18 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया । जांच एजेंसी के मुताबिक ये करीब 575 करोड़ के DMF घोटाला यानी “डिस्ट्रिक मिनरल फंड” से जुड़े घोटाला मामले में कार्रवाई की गई है । इस सर्च ऑपरेशन के दौरान कई सरकारी अधिकारियों – प्राइवेट लोगों के साथ — साथ टेंडर जारी करने वाले अधिकारी, ठेकेदार इत्यादि के यहां सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान रायपुर के शंकर नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी विनय गर्ग सहित उन ठेकदारों, बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है ,जो खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास और कल्याण के लिए बनाए गए DMF फंड की बड़ी रकम को छत्तीसगढ़ बीज निगम (misappropriated through the Beej Nigam, Chhattisgarh) के मार्फत गलत तरीके से फर्जीवाड़ा किया गया था ।सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी महत्वपूर्ण सबूतों को , इलेक्ट्रोनिक एविडेंस और दस्तावेजों को जब्त किया गया,जिसे अब बाद में विस्तार से जांच एजेंसी ईडी के तफ्तीशकर्ता खंगालेंगे। जांच एजेंसी के मुताबिक ये सर्च ऑपरेशन हो रहा है।

By admin

You missed