
SECL के आमगांव खदान में तैनात अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की आदत ने एक ट्रक मालिक को आत्महत्या करने के लिए विवश कर दिया।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग की आमगांव खदान में SECL के कर्मचारियों के फर्जीवाड़ा की दास्तान काफी लंबी है। बकायदा एक सिंडिकेट बनाकर SECL को जमकर चूना लगाकर कुछ अधिकारी और कर्मचारी मोटी रकम अपनी जेब में भर रहे हैं।
ट्रक मालिक मनोज जाट विगत दस दिनों से आमगांव खदान में कोयला लोडिंग के लिए लगातार निवेदन कर रहा था, लेकिन अधिकारियों ने उसकी बात बिल्कुल नहीं सुनी। इसके विपरीत, उसी के सामने अन्य प्रांतों की गाड़ियों से मोटी रकम लेकर कोयला लोडिंग दी जा रही थी। इससे आहत होकर ट्रक मालिक ने अपने ही ट्रक में फांसी लगाकर जान दे दी।
इस मामले पर ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रवीन्द्र तिवारी ने सुरजपुर पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और खदान में शामिल उन सभी कर्मचारियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए जो इस दुखद घटना के जिम्मेदार हैं। ट्रक मालिक मनोज जाट को न्याय मिलना चाहिए। सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ इस विषय को लेकर सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात करेगा और इसमें कठोर कार्रवाई की मांग करेगा, ताकि आगे कोई भी ट्रक मालिक ऐसी त्रासदी का शिकार न हो।
सूत्रों की मानें तो इस घटना की जानकारी सरगुजा आईजी दीपक झा को भी दी गई है जिसमें उन्होंने सख़्त तेवर अपनाए हैं और इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आमगांव खदान में इतनी अनियमितताएं हैं कि यदि यहां निष्पक्ष जांच की जाए तो बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया जा सकता है।
