ईडी ने एक बड़ी कार्यवाही की है।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

ईडी की बड़ी कार्रवाई में ऑनलाइन व ऑफलाइन सट्टेबाजी मामले में विधायक के.सी. वीरेंद्र गिरफ्तार हुए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) बेंगलुरु जोनल कार्यालय ने 22 और 23 अगस्त, 2025 को देशभर में 31 ठिकानों पर छापेमारी की।
यह कार्रवाई गंगटोक, चित्रदुर्ग ज़िला, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा (जहाँ 5 कैसिनो — Puppy’s Casino Gold, Ocean Rivers Casino, Puppy’s Casino Pride, Ocean 7 Casino और Big Daddy Casino शामिल हैं) में की गई।
यह छापेमारी चित्रदुर्ग ज़िले के विधायक के.सी. वीरेंद्र और अन्य के खिलाफ अवैध ऑनलाइन व ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में की गई।
जांच में सामने आया कि आरोपी—King567,Raja567 जैसे कई ऑनलाइन बेटिंग साइट्स चला रहा था। वहीं, उसका भाई के.सी. थिप्पेस्वामी दुबई से Diamond Softech, TRS Technologies, Prime9 Technologies नामक तीन कंपनियाँ चला रहा था, जो कॉल सेंटर सर्विसेज़ और गेमिंग बिज़नेस से जुड़ी हुई हैं।
छापेमारी के दौरान लगभग 12 करोड़ रुपये नकद (जिसमें 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा शामिल), करीब 6 करोड़ रुपये का सोना, लगभग 10 किलो चांदी, चार गाड़ियाँ बरामद की गईं। इसके अलावा 17 बैंक खाते और 2 लॉकर फ्रीज़ किए गए।
कई प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज़ भी वीरेंद्र के भाई के.सी. नागराज और उनके बेटे पृथ्वी एन. राज के ठिकानों से जब्त हुए।
ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि वीरेंद्र और उसके सहयोगी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का संचालन कर रहे थे और हाल ही में गंगटोक में एक कैसिनो लीज़ पर लेने के लिए पहुँचे थे। बरामद दस्तावेज़ और डिजिटल सबूतों से पैसों के जटिल लेयरिंग के सबूत मिले हैं।
ईडी ने 23 अगस्त, 2025 को गंगटोक से विधायक के.सी. वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें सिविल जज, गंगटोक की अदालत में पेश कर ट्रांज़िट रिमांड हासिल किया, ताकि उन्हें बेंगलुरु की अदालत में पेश किया जा सके।इस मामले में आगे की जांच जारी है।