राजपरिवार के महाराजा ने दी थी ज़मीन शुगर मिल के लिए लेकिन शर्तों का उल्लंघन कर जमीन गिरवी रखी और बेची भी अब ईडी ने कार्यवाही कर दी।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की बड़ीसर्च ऑपरेशन की कार्रवाई, पंजाब और चंडीगढ़ में छापेमारी
जालंधर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय ने आज, 20 अगस्त 2025, पंजाब और चंडीगढ़ में आठ ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में छापेमारी की है। यह कार्रवाई मेसर्स एस वहीद संधर शुगर लिमिटेड और उससे जुड़े व्यक्तियों व संस्थाओं के खिलाफ की जा रही है।
ईडी ने जांच विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी
जांच में सामने आया कि मेसर्स एस वहीद संधर शुगर लिमिटेड ने मुआफी भूमि का दुरुपयोग किया, जिसे वर्ष 1933 में कपूरथला रियासत के महाराजा जगत जीत सिंह ने चीनी मिल चलाने के लिए आवंटित किया था।
आवंटन की शर्तों के अनुसार, भूमि को न तो गिरवी रखा जा सकता था और न ही बेचा जा सकता था।
वर्ष 2000 में कंपनी ने शुगर मिल चलाने का अधिकार प्राप्त करने के बाद शर्तों का उल्लंघन करते हुए भूमि को गिरवी रख दिया और बाद में बेच भी दिया।
इस तरह की आपराधिक गतिविधियों से राज्य सरकार को नुकसान हुआ और कंपनी ने गैरकानूनी लाभ अर्जित किया।
इस मामले में अपराध की आय (Proceeds of Crime) की जांच जारी है, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग ₹95 करोड़ है।
ईडी की जांच में इस घोटाले से जुड़े कई पहलुओं को खंगाला जा रहा है।