ईडी की एक पूर्व आईएएस अधिकारी पर छापेमारी से एक और बड़े घोटाले का पर्दाफाश होने की संभावना है।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

ईडी लगातार बड़े पैमाने पर छापे मारकर कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है ऐसे में ईडी का आज का बड़ा सर्च ऑपरेशन पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।

पूर्व IAS अधिकारी सवाली देवी शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गुवाहाटी जोनल ऑफिस के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को पूर्व IAS अधिकारी सवाली देवी शर्मा और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी में 8 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की

जांच एजेंसी के मुताबिक सवाली देवी शर्मा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) सेल की तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष व निदेशक थीं। उन्हें राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के तहत D.El.Ed प्रोग्राम को लागू करने की जिम्मेदारी दी गई थी। यह कार्यक्रम केवल 59 मान्यता प्राप्त संस्थानों के माध्यम से 27,897 सरकारी शिक्षकों के लिए स्वीकृत था, लेकिन उन्होंने बिना अनुमति 347 स्टडी सेंटर खोल दिए और 1,06,828 प्रशिक्षुओं का नामांकन कर लिया—यह संख्या निर्धारित सीमा से लगभग चार गुना ज्यादा थी।

इस उद्देश्य से उन्होंने ODL सेल के लिए 5 बैंक अकाउंट खोले, जिनकी एकमात्र हस्ताक्षरकर्ता वह स्वयं थीं—यह कार्य असम वित्तीय जिम्मेदारी एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2005 का उल्लंघन था। प्राप्त ₹115.12 करोड़ की राशि को सरकारी खजाने में जमा करने के बजाय उन्होंने इन्हीं खातों में डाला और ₹105 करोड़ से अधिक खर्च भी कर डाले—वह भी बिना किसी वित्तीय स्वीकृति के।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed