छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DMF घोटाला केस में आज महत्वपूर्ण सुनवाई पर छत्तीसगढ़ के नौकरशाहों समेत कई की निगाह टिकी हैं।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

छत्तीसगढ़ में DMF घोटाला केस में जेल में बंद कारोबारी मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज 29 जुलाई को सुनवाई करेगा

इस मामले में आरोप है कि– मनोज ने अपनी बनाई NGO में DMF फंड की राशि हासिल की। इसके बाद कमीशन तत्कालीन IAS रानू साहू तक पहुंचाया था। और वे जिस NGO में सचिव था उसके NGO को कई ठेके मिले थे।।

इस मामले की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW और केंद्रीय जांच एजेंसी ED दोनों जांच कर रही है।

जांच एजेंसी ED की जांच में पता चला कि येछत्तीसगढ़ में DMF घोटाला केस में जेल में बंद कारोबारी मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 29 जुलाई को सुनवाई करेगा। आरोप है कि मनोज ने अपनी बनाई NGO में DMF फंड की राशि हासिल की। इसके बाद कमीशन तत्कालीन IAS रानू साहू तक पहुंचाया था। और वे जिस NGO में सचिव था उसके NGO को कई ठेके मिले थे।। इस मामले की EOW और ED दोनों जांच कर रही है। ED की जांच में पता चला कि– 2021-22 और 2022-23 में मनोज कुमार द्विवेदी ने निलंबित IAS रानू साहू और अन्य अधिकारियों से मिलीभगत की। अपने एनजीओ उदगम सेवा समिति के नाम पर कई डीएमएफ ठेके हासिल किए थे। अधिकारियों को टेंडर की राशि का 42% तक कमीशन दिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed