बस्तर संभाग के नारायणपुर जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में आज का घटनाक्रम रायपुर के राजनैतिक गलियारों में भी गूंज रहा है।
नगर पालिका/जनपद पंचायत/जिला पंचायत/के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/और निर्वाचित पार्षद/निर्वाचित जनपद सदस्य/निर्वाचित जिला पंचायत के सदस्य/लोगों में जो लगभग सभी भाजपा के हैं नारायणपुर प्रशासन और नारायणपुर पुलिस प्रशासन के प्रति गंभीर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।यह विधानसभा क्षेत्र बस्तर संभाग के एकमात्र छत्तीसगढ़ सरकार में प्रतिनिधित्व करने वाले वन मंत्री  केदार कश्यप का है।
26 जुलाई को केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 122 आकांक्षी जिला का चयन किया गया है जिसमें बस्तर संभाग का नारायणपुर भी है इसके प्रभारी केंद्रीय मंत्री डॉ चंद्रशेखर  हैं उनका आगमन होने वाला था सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि और भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारी वहां उपस्थित थे कुछ कार्यकर्ता सर्किट हाउस के अंदर चले गए। बताया जा रहा है कि उससे नाराज होकर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नारायणपुर सुशील नायक ने महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की और उन्हें सर्किट हाउस से बाहर जाने का निर्देश दिया।वैसे भी नारायणपुर के निर्वाचित जनपद नगर पालिका जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ जनपद सदस्य पार्षद और जिला पंचायत के सदस्य कलेक्टर की कार्य प्रणाली से पहले ही गंभीर नाराज है उस पर आज की घटना ने आग में घी का काम किया।


उपरोक्त सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि और भाजपा जिला संगठन ने अब निर्णय लिया है की शासन का कोई भी शासकीय कार्य होगा उसका हम बहिष्कार करेंगे।
और अपने विरोध स्वरूप नारायणपुर के पुलिस/जिला प्रशासन/की कार्य प्रणाली के विरोध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को एक ज्ञापन भेज कर इस पर संज्ञान लेने की मांग की और अपनी नाराजगी व्यक्त की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed