
शारदा यूनिवर्सिटी और IIT खड़गपुर में स्टूडेंट द्वारा आत्महत्या से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर लिया संज्ञान। कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की…— शिक्षा व्यवस्था में है कुछ गड़बड़…’, सुप्रीम कोर्ट ने IIT खड़गपुर, शारदा यूनिवर्सिटी से छात्रों की आत्महत्या पर मांगी रिपोर्ट।
इस मामले में अगली सुनवाई अगले सप्ताह सोमवार को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने IIT खड़गपुर और शारदा यूनिवर्सिटी में छात्र आत्महत्याओं पर स्वत: संज्ञान लिया है।
जस्टिस जेबी पारडीवाला और आर महादेवन की पीठ ने कहा – “कुछ न कुछ गड़बड़ है”।
दोनों संस्थानों से पूछा गया – क्या मामलों की सूचना समय पर पुलिस को दी गई थी?
कोर्ट ने पूछा – क्या एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस को तुरंत सूचित किया गया?
सीनियर एडवोकेट अपर्णा भट्ट को अमिकस क्यूरी नियुक्त कर अदालत को विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया है।