
यह स्टील का जग है या सोने का ?
आदिवासी बच्चों के मग्गे में भी कमिशन
एक जग की कीमत 32 हजार, 160 नग की खरीदी 51 लाख में..
पियो पानी ..!!
जी हां ये सब छत्तीसगढ़ में हो रहा है। जग खरीदी को लेकर राज्य में विष्णु देव सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। साफ है कि राज्य में नौकरशाही जिस तरह हावी है उससे भाजपा को नुकसान हो रहा है। आश्चर्य तो ये कि अब मुख्यमंत्री के खास अधिकारियों की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि राज्य में आखिर चल क्या रहा है।


अभी इसी महीने चिंतन हुआ भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग मैनपाट में हुआ और आज इस खुलासे से सरकार पे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। अब देखना ये है कि इस मामले में विष्णु देव साय किस तरह का सख़्त कदम उठाकर क्या कड़ा संदेश देंगे?