आज सुबह से ईडी ने कांग्रेस विधायक के यहां एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

विधायक एस. एन. सुब्बा रेड्डी के यहां सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई केंद्रीय जांच एजेंसी ED द्वारा की जा रही है। बैंगलोर सहित कुल पांच लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई एक साथ हो रही है।सूत्र के मुताबिक आज सुबह करीब 6 बजे से चल रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।
कांग्रेस पार्टी के विधायक का विदेशी प्रॉपर्टी कनेक्शन मामले में जांच एजेंसी की बड़ी कार्यवाही हुई है।
सिंगापुर, ब्राजील, जर्मनी, इंडोनेशिया, मलेशिया में विधायक द्वारा बनाई गई है करोड़ो रूपये के चल– अचल संपत्ति… जांच एजेंसी द्वारा उस मामले की कर रही है जांच पड़ताल।