ED Breaking and Haryana on Probo online Game Scam:

ईडी द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम और जिंद इलाके में की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

Probo ऐप के खिलाफ गुरुग्राम और जींद में जांच एजेंसी ED द्वारा की गई छापेमारी

ऑनलाइन गेमिंग वाली कंपनी प्रोबो से जुड़े निदेशकों की करीब 284.5 करोड़ की संपत्ति  फ्रीज की है।

Details and and Background
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुग्राम जोनल कार्यालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत 8 और 9 जुलाई को गुरुग्राम व जींद (हरियाणा) में स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई M/s Probo Media Technologies Pvt. Ltd. और उसके प्रमोटर्स सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता और आशीष गर्ग के खिलाफ की गई। कंपनी पर देशभर में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी/जुआ गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।

ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का क्या है मामला?

Probo Media Technologies Pvt. Ltd. द्वारा ‘Probo’ नामक ऐप और वेबसाइट का संचालन किया जाता है, जो खुद को ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बताती है। लेकिन जांच में सामने आया कि यह प्लेटफॉर्म जुए/सट्टेबाज़ी को बढ़ावा देता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed