



रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
सरगुजा रेल संघर्ष समिति ने अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर महामाया चौक अंबिकापुर से घड़ी चौक तक पदयात्रा की एवं कलेक्ट्रेट में रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर अंबिकापुर रेणुकूट रेल मार्ग की मांग आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल कर, इसका जल्द निर्माण प्रारंभ करने की मांग की।
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सरगुजा क्षेत्र रेल संघर्ष समिति ने महामाया चौक से चैंबर ऑफ़ कॉमर्स,कैट सहित व्यापारिक संगठनों,अधिवक्ताओं और गणमान्य नागरिकों के साथ अंबिकापुर रेणुकूट रेल निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्ग देवीगंज रोड होकर घड़ी चौक तक पदयात्रा निकाला। इस कार्यक्रम के दौरान व्यापारी बंधुओ और आम नागरिकों को अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन के महत्व से संबंधित तथ्यों के साथ पंपलेट वितरण भी किया गया। अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अक्टूबर 2023 में रेलवे बोर्ड को जमा कर दिया गया है। इस प्रस्तावित रेल लाइन को आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल करने के लिए रेल संघर्ष समिति चरणबद्ध कार्यक्रम संचालित कर रही है। अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर लोगों में जन समर्थन और उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। पदयात्रा में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
गजब की स्थिति है सरगुजा संभाग और अंबिकापुर में रेल मार्ग की।
सरगुजा संभाग और अंबिकापुर की जनता चाहती है कि अंबिकापुर से रेणुकूट रेल मार्ग रेलवे बोर्ड स्वीकृत करे वहीं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड को सलाह दे रहे हैं कि अंबिकापुर से बरवाडीह रेल मार्ग स्वीकृत हो।
रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड भ्रमित हो गए हैं लेकिन रेलवे बोर्ड का कहना है कि आमदनी की दृष्टि से और ट्रैफिक की दृष्टि से अंबिकापुर से रेणुकूट मांग जायज है इसी बात को लेकर और इसी मांग को लेकरआज 8 जुलाई को अंबिकापुर जिला मुख्यालय में जनता ने एक रैली निकाली उनका उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ के निर्वाचित विधायक और सांसद सरगुजा संभाग के टूरिस्ट पैलेस मैनपाट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तो उन्हें और उनके संज्ञान में लाने के लिए यह जन जागरण यात्रा निकाली गई है जिसमें कई भाजपा नेता भी शामिल हुए हैं।