मैनपाट भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में सांसदों, विधायकों के मोबाइल बाहर रखवा दिए गए इसके बाद प्रशिक्षण वर्ग के स्थल पर जाने दिया गया।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से 48 किलोमीटर दूर मैनपाट में आज 7 जुलाई से भाजपा के 10 संसद सदस्य और 56 विधायकों  का प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ इस प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रसाद नड्डा ने किया।


उन्होंने विधायक और सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि नेता बनिए लेकिन राजा बनने की कोशिश मत करिए। महत्वपूर्ण बात यह रही की सभी 10 सांसद और 56 विधायकों का मोबाइल प्रशिक्षण स्थल कमरे से बाहर रखवा लिया गया किसी को भी कार्यक्रम के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।
9 जुलाई को इस प्रशिक्षण वर्ग का समापन होगा समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मार्गदर्शन देने नई दिल्ली से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
9 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जिलों के भाजपा के निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर लोगों को भी आमंत्रित किया गया है और 12:00 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर इन सबकी रुकने की व्यवस्था अंबिकापुर के होटल में की गई है।

मैनपाट में प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के विधायकों और सांसदों के मोबाइल बाहर ही रखवा लिए गए। इसके बाद ही इन्हें अंदर जाने दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार सभी को एक समझाइश तरीके से दी गई है कि नेता राजा बनने की कोशिश मत करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed