ED Breaking Details on karnataka film Actors Case :
अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री रान्या राव की 34.12 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच
केंद्रीय जांच एजेंसी ED यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने, नई दिल्ली ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस में हरशवर्दिनी रान्या उर्फ रान्या राव और उनके सहयोगियों से जुड़ी 34.12 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच की हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है। अटैच की गई संपत्तियों में बेंगलुरु और तुमकुर जिले की रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?
ईडी ने यह जांच सीबीआई की प्राथमिकी संख्या RC2172025A0006 के आधार पर शुरू की थी। यह प्राथमिकी 7 मार्च 2025 को सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट द्वारा दर्ज की गई थी, जिसमें भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

