अमृतसर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI454 में हुआ हंगामा।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

28 जून 2025 को अमृतसर से दिल्ली जा रही फ्लाइट में लैंडिंग की तैयारी के दौरान दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि एक यात्री आक्रामक व्यवहार कर रहा था और दूसरे यात्री से अभद्र भाषा में बात कर रहा था।

एयर इंडिया के मुताबिक, केबिन क्रू ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए दूसरे यात्री को बिज़नेस क्लास में शिफ्ट कर दिया और पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा टीम को अलर्ट कर दिया। जैसे ही फ्लाइट दिल्ली पहुंची, वैसे ही बदसलूकी करने वाले यात्री को सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया।

एयर इंडिया ने कहा है कि वह “डिसरप्टिव बिहेवियर” यानी असामाजिक या अशोभनीय व्यवहार को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाती है और इस मामले में संबंधित एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया जाएगा।

By admin

You missed