केदारनाथ में आज सुबह  हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।

हेलीकॉप्टर केदारनाथ मार्ग पर उड़ान भर रहा था।

यह आर्यन एविएशन का था।

इसमें पायलट समेत 7 लोग सवार थे।

हादसा गौरीकुंड और त्रियुगीनारायण के बीच हुआ।

हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही हैआज सुबह करीब 5:20 बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश होने की खबर है। पायलट (5 वयस्क और 1 बच्चा) सहित छह यात्री थे। हेलीकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। राहत और बचाव के मद्देनजर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

*केदारनाथ हादसे में पायलट , दो महीने पहले ही पैदा हुए जुड़वा बच्चों के पिता थे। उनकी पत्नी एक सेवारत भारतीय सेना अधिकारी हैं।

लिंक में मलवे में तब्दील हैलीकॉप्टर, रेस्क्यू कर रहे एन डी आर एफ और एस डी आर एफ टीम के लोग।

By admin

You missed