
ईडी ने आज एक बड़ी कार्यवाही कर दो राज्यों में सर्च ऑपरेशन किया जिसमें गरीबों के लिए आए चावल को बाजार में बेचकर करोड़ों की हेराफेरी की गई थी।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
‘भारत चावल योजना’ घोटाला मामले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा और पंजाब में सर्च ऑपरेशन किया।
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत 23 मई 2025 को की गई थी सर्च ऑपरेशन की बड़ी कार्रवाई
गरीबों के लिए आए चावल को बाजार में बेचकर करोड़ों की अवैध कमाई के इस मामले में सर्च ऑपरेशन के दौरान जांच एजेंसी द्वारा करीब 2.02 करोड़ रुपये नकद और 1.12 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है।
ED को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज़ और आपत्तिजनक रिकॉर्ड भी मिले हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है।
पंजाब पुलिस की FIR के आधार पर शुरू हुई थी जांच फिर फिर ED ने किया था इस केस को टेकओवर।
जांच एजेंसी के मुताबिक इस घोटाले में प्रमुख आरोपियों का नाम है —
1.गोपल गोयल (शिव शक्ति राइस मिल)
- जय जिनेन्द्र राइस मिल
- हरीश कुमार बंसल
योजना के तहत सस्ते चावल खरीदकर अन्य राइस मिलों को बेचा गया था।
गरीबों को सस्ता चावल देने की बजाय योजना का हुआ दुरुपयोग
ED की जांच जारी और भी खुलासों की संभावना है।