कोटा शहर में छात्रों की आत्महत्याओं में वृद्धि पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कोटा शहर में छात्रों की आत्महत्याओं में वृद्धि पर राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया और स्थिति को “गंभीर” बताया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोटा में छात्रों के आत्महत्या के मामलों पर राजस्थान सरकार को भी फटकार लगाई है।
अदालत ने राज्य सरकार से पूछा कि — केवल कोटा में ही आत्महत्याएं क्यों हो रही हैं ?
कोटा में स्टूडेंट के आत्महत्या से जुड़े मामले में अदालत ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है ।
कोर्ट ने SIT के गठन की भी जानकारी ली है। और
कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि — इन आत्महत्याओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं ?