Breaking on IB Chief:
केंद्रीय खुफिया एजेंसी IB के निदेशक तपन डेका को मिला एक साल का अतिरिक्त सेवा विस्तार।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल ।

सूत्र के अनुसार है ये खबर
पिछले दो दशकों से आतंकवादियों और धार्मिक कट्टरपंथ पर नज़र रखने और ऑपरेशन में माहिर माने जाते हैं तपन डेका
केंद्रीय खुफिया एजेंसी IB के निदेशक तपन डेका को मिला एक साल का अतिरिक्त सेवा विस्तार। खुफिया एजेंसी के सूत्र के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो के मौजूदा महानिदेशक तपन कुमार डेका को एक साल के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी गई है।तपन कुमार डेका को 2022 में दो साल की अवधि के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।इंटेलिजेंस ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में तपन कुमार डेका का कार्यकाल ये दूसरी बार बढ़ाया गया है।
.IPS तपन कुमार डेका 1988 हिमाचल प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने से पहले उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो में लगभग दो दशक तक काम किया है।