Eow/acb/की कार्यवाही के आधार पर अब केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने भी छत्तीसगढ के बड़े मेडिकल घोटाले का मामला दर्ज कर लिया है। ईडी के द्वारा जो मामला  दर्ज किया गया है उसकी कॉपी का भी अवलोकन करें।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

क्योंकि कई सफेद पोश लोगों के साथ पर्दे के पीछे और स्पष्ट रूप से सीजी एमएससी के भ्रष्टाचार में शामिल मगरमच्छ के रूप में अधिकारी जो चैन की बंसी बजाते हुए नजर आ रहे थे अब उन पर भी तलवार लटक रही है।

इसमें भूपेश सरकार के समय के एक दो कलेक्टर भी जांच के राडार में आ सकते हैं।

मोक्षित कार्पोरेशन समेत अन्य भी इसमें अधिकारियों व नेताओं की मिलीभगत से जमकर अरबों का चूना छत्तीसगढ की सरकार को लगा चुके हैं।

विधान सभा कार्रवाई में भी कुछ  विधायक अचानक प्रश्न काल में गायब हुए थे वो भी चर्चा का विषय है।

सूत्रों की  मानें तो यह इसमें सरगुजा संभाग के पूर्व कांग्रेस के नेता  समेत कुछ आईएएस और दलाल नुमा कर्मचारी भी लपेटे में आ सकते हैं और ईडी के राडार पर आने की संभावना है।

कोरिया जिले में भी एक कर्मचारी की भूमिका बेहद संदिग्ध है जिससे भी तार जुड़ सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed