लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, डीजीएमओ-

- हम पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से अवगत हैं
- हम जानते थे कि ठोस बयान देने का समय आ गया है
- ऑपरेशन सिंदूर की परिकल्पना आतंकवादियों को दंडित करने के लिए की गई थी
- 9 शिविर थे, जिनसे आप सभी परिचित हैं.. इनमें से कुछ पीओजेके में थे जबकि अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे
- 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 आतंकवादी मारे गए
- भारतीय वायुसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
- सेना के प्रकोप से डरकर कई आतंकवादी शिविरों से भाग गए
बहावलपुर में तीन मिसाइल दाग कर
7 मई को वेव में ड्रोन दागे गए
हमने आतंकियों को हिट किया लेकिन पाक ने हमारे आम लोगों निशाना बनाया
रडार लाहोर और गुज़रावाला में ध्वस्तक्सा
DG MO – पाकिस्तान की तरफ से हमारे एयर फील्ड को निशाना बनाने की कोशिश की। हमने फेल किए। हमने अपना डिप्लॉयमेंट और मजबूत किया। आर्टिलरी फायर में पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों का नुकसान हुआ
पाक सेना ने इसकी पुष्टि कर चुकी है
DGAO- पाक की तरफ से किए गए मास रेंज में किसी भी तरह का नुकसान ग्राउंड पर नहीं होने दिया गया
DG AO – 8/9 मई की रात को बड़ी संख्या में अलग अलग वेब में ड्रोन आए। हमारा एयर डिफेंस पूरी तरह तैयार था। 7 की और 8 की रात को फर्क ये था कि 7 मई को ज्यादा ड्रोन थे पर 8 को ज्यादा कॉडकॉप्टर भी थे। ये जासूसी के लिए हो सकते थे और सिविलियंस को निशाना बनाने को लिए। हमने जवाब में फिर पाकिस्तान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया
हमने पाकिस्तान के एयर बेस, कमांड सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम को पूरे बॉर्डर पर निशाना बनाया। हमारे पास उनके हर बेस को हर सिस्टम को टारगेट करने की क्षमता है। बस उन्हें सद्बुद्धि आए इसलिए संतुलित स्ट्राइक की हमने
पसरूर – में एयर डिफेंस रडार
चुनिआन- डिफेंस रडार
आरिफवाला – रेंजरों
सरगोधा एयर फील्ड – रनवे
रहीम यार खान – रनवे
चकलाला – रडार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेवी ने अपने एसेस्ट्स डिप्लॉय कर दिए थे। हमने समंदर में टेस्ट भी किए, अपनी ऑपरेशनल रेडिनोस के लिए। नेवी ने पाकिस्तान की नेवी को डिफेंसिव पॉश्चर में रहने को मजबूर किया। वह पूरे टाइम अपने हार्बर में रहे।
DGMO- पाक डीजीएमओ की तरफ से बात करने के लिए 10 मई की सुबह हॉट लाइन पर मैसेज आया..
1535 बजे डीजीएमओ के साथ बात हुई.
DGMO- लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर पाकिस्तान ने 35 से 40 सैनिकों गवाए
DG MO – हमने जो भी तरीके और हथियार इस्तेमाल किए उसका वही असर हु़आ जो हम चाहते थे. किस तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए यह मैंने नहीं कहा
DG MO – पाकिस्तान की आर्मी ने IB क्रॉस नहीं की। घुसपैठ की कोशिश जरूर हु़ई थी। वे आतंकी थे या पाकिस्तान के कमांडो ये कहना मुश्किल, पर उनकी कोशिश फेल की गई
हमने कुछ पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया है
उनके विमानों को घुसने से रोका गया
कुछ विमान गिरे हैं
संख्या हम साझा नहीं कर सकते
हाई-टेक विमान
21 से ज़्यादा आतंकी शिविरों पर अगर ज़रूरत पड़ी तो हम फिर से हमला करेंगे।
हमने कुछ पाकिस्तान के एयरक्राफ़्ट को मार गिराया है .. आने वाले दिनों में पता लग जाएगा
100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया.. आतंकी टार्गेट 21 चुने उसमें से 9 को चुना गया. लेकिन जब टार्गेट चुनने की तैयारी थी तो लिस्ट में 21 से ज्यादा टार्गेट थे
हमारे सारे पायलट सुरक्षित घर लौटे है
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।