प्रेस विज्ञप्ति

जिला रायगढ़ में शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रार्थी कुशू राम केवट द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि वह अक्टूबर 2008 से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हालाहुली जिला रायगढ़ में कलेक्टर दर पर चपरासी के पद पर पदस्थ है। उसे अक्टूबर 2014 से अप्रैल 2017 तक का वेतन लगभग 02 लाख रुपये नहीं मिलने पर वह माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर की शरण में गया था, जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा उसके वेतन का भुगतान करने का आदेश जारी किया गया था। वेतन जारी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ के बाबू एम.एफ. फारूखी से मिलने पर उनके द्वारा 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने प्रार्थी से 5,000 रूपये ले लिये थे। आज दिनांक 05.05.2025 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी एम.एफ. फारूखी को प्रार्थी से अगली किश्त 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed