रायपुर ब्रेकिंग

एयरपोर्ट में एक युवक की लड़कियों ने कर दी पिटाई।

राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली लड़कियों ने युवक के साथ जमकर की झूमाझटकी।

युवक पहले राहुल ट्रेवल्स में करता था काम।

पैसे के लेनदेन को लेकर गया था ट्रेवल्स।

लड़कियों से मैनेजर का नंबर मांगने पर विवाद के बाद हुई मारपीट।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली लड़कियां किस तरह एक युवक को बेल्ट और लात जूतों से मुख्य द्वार पर पीटती रहीं।

इससे इस एअरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतज़ाम पर भी गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।

माना थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरपोर्ट का मामला।

By @dmin

You missed