राहुल गांधी: दोनों सीटों से जीता हूं, रायबरेली और वायनाड दोनों जगह के लोगों का धन्यवाद.

अभी डिसाइड नहीं किया है, सोच समझकर फैसला करूंगा की कौन सी सीट छोडूं और रखूं!

सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने का फैसला इंडिया गठबंधन की बैठक में लेंगे

किशोरी लाल शर्मा जी 40 साल से अमेठी में कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं, उनका वहां जनता से कनेक्ट है.

उनकी जीत निश्चित थी, UP की जनता से कहना चाहता हूं कि आपने कमाल कर दिया, उत्तर प्रदेश ने कांस्टीट्यूशन की रक्षा की है. uP ने इतिहास रचा है.

यूपी में मिल रही जीत में प्रियंका गांधी का विशेष योगदान है.

By @dmin

You missed