रायपुर के सालासार मंदिर में चल रहा था फ़ैशन शो जानकारी मिलते ही बजरंग दल के लोगों ने पहुँच कर इसे बंद करवाया। फ़ैशन शो मंदिर परिसर में करने की अनुमति देना कितना सही है?
अनुमति लेने वाला अमित अग्रवाल नामक व्यक्ति है एवं fdca नामक कम्पनी है।वहीं आयोजन कर्ता आरिफ़, मनीष सोनी ,प्रशांत सोनी ,नवीन तलवार, राशि बहल के ऊपर बजरंग दल ने थाने में जाकर
कार्यवाही की माँग की है ।साथ ही अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर एफआईआर नहीं होती है तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा। बजरंग दल के ज़िला संयोजक रवि वाधवानी ने कहा है कि इस तरह के शो वो भी मंदिर में ये हमारी संस्कृति के विपरीत है।यदि आयोजन करना ही था तो शहर में तमाम होटल हैं

By @dmin

You missed