बड़ी दुर्घटना।
विकासखंड भरतपुर के रमदहा जलप्रपात में 07 लोगों के डूबने की खबर मिल रही है सूचना मिलते ही कोटाडोल पुलिस घटनास्थल पहुंची, एक युवती को ज़िंदा बाहर निकाला गया, एक युवक का शव भी बरामद, पांच अन्य की तलाश जारी है।मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना में कुल 7 लोग डूबे जिसमें एक युवती को जीवित निकाला गया पर इस युवती की भी मौत हो गई है।वहीं एक और का शव मिला है।5 की तलाश जारी है।

By @dmin

You missed