CBI source Breaking:

1984 में इंदिरा गांधी हत्याकांड के बाद भड़के दंगों की आग में कई सिक्खों की निर्मम हत्या से पूरा देश झुलस गया था।

आज भी कई सिक्ख परिवार उस भयानक दंगे की याद में सिहर उठते हैं।देश में कई जगहों पर कई सिक्खों की हत्या कर दी गई थी।जिसका दंश कई परिवार आज भी झेल रहे हैं।

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को बुलाया गया था वाइस सैंपल जांच में शामिल होने के लिए। इसी क्रम में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई मुख्यालय के लैब में पहुंचे हुए हैं जगदीश टाइटलर। जगदीश टाइटलर का आज लिया जा रहा है वाइस सैंपल,1984 सिख दंगा मामले में लिया जा रहा है जगदीश टाइटलर का voice सैंपल का टेस्ट।

विगत दिनों दिल्ली नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता जगदीश टाइटलर काफी सक्रिय दिखे थे।

वाईस सैंपल का एजेंसी के द्वारा लिया जाना जगदीश टाइटलर समेत कांग्रेस के लिए भी एक नई मुसीबत का सबब बन सकता है।

लाल घेरे में कांग्रेस के दिग्गजों के साथ जगदीश टाइटलर।

By @dmin

You missed