NIA Sources :

अंडरवर्ल्ड डॉन की D कंपनी से जुड़े मामलों की तफ्तीश के लिए NIA की टीम दुबई रवाना हो चुकी है।

टेरर फंडिंग और ड्रग तस्करी से जुड़े मामलों की तफ्तीश के लिए 5 सदस्यों की टीम दुबई भेजी गई है।

D कंपनी के खिलाफ मुम्बई में दर्ज केस की तफ्तीश के लिए दुबई पहुँची NIA की टीम

मुम्बई में D कंपनी के इशारों पर काम करने वाले कई गुर्गे पहले हो चुके हैं गिरफ्तार और लगातार कई तथ्य के विश्लेषण को एनआईए बारीकी से कर रही है।गौरतलब है कि डी कंपनी के तार शुरू से ही दुबई से जुड़े भी रहे हैं।वहां से भी गतिविधियों को संचालित करने की ख़बर बीच बीच में सुर्खियों में रही है।

By @dmin

You missed