सासंद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी वाला मामला दर्ज करने की तैयारी में सम्भल पुलिस

संभल के एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने में पहुंचा बिजली विभाग
सम्भल के सांसद जियाऊर रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज होगी fir, बिजली चोरी की fir दर्ज कराएगा बिजली विभाग।
सूत्रों के हवाले से

एक दूसरी एफआईआर और दर्ज करने की तैयारी में बिजली विभाग

बिजली विभाग के अधिकारियों और स्टाफ को डराने धमकाने की एफआईआर भी दर्ज होगी
सांसद के घर पर 2 मीटर थे। कम यूनिट आ रही थी।। 16.48 किलोवाट का लोड है आज चेकिंग की गई। *मीटर की रीडिंग की गई इसलिए जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर की गई*
6 महीने से जीरो आ रहा था इसीलिए स्मार्ट मीटर लगाया गया। पहले फ्लोर पर LED लाइट 65 वाट के, सीलिंग 360 वाट के,
सांसद के घर पर लगे उपकरणों की डिटेल्स भी सामने आई है।

By @dmin

You missed