Breaking Details:

राहुल गांधी के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

स्पेशल कमिश्नर सागर प्रीत हुड्डा खुद पहुंचे हैं राहुल गांधी का बयान लेने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर।

पिछले कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस द्वारा दिया गया था राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन,उसी समन पर तामील के लिए दिल्ली पुलिस की ये कार्यवाही।

पांच सवालों का मांगा गया था राहुल गांधी से जवाब।उसी सिलसिले में आज दिल्ली पुलिस पहुंची है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जो आरोप लगाया था , उसी मसले पर जवाब रिकार्ड करने के लिए आज ये प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

By @dmin

You missed