रायपुर-अतीक अहमद गैंग के कुख्यात
गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में होने की आशंका जताई जा रही है।
गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का बेहद खास था।कई संगीन आपराधिक मामलों पर यूपी पुलिस इसकी तेजी से तलाश कर रही है।
गुड्डू मुस्लिम अभी फरार चल रहा है।इसी बीच छत्तीसगढ के महासमुंद के
राजा खान से सोहेला के ओडिशा में हुई पुछताछ,
राजा खान महासमुंद ज़िले का रहने वाला है।जिससे यूपी एसटीएफ की टीम ने गहरी पूछताछ की है।

वहीं इस मामले के तार अब छत्तीसगढ से जुड़ने की आशंका पर यूपी एसटीएफ बेहद चौकन्नी होकर इस मामले की तफ्तीश कर रही है।सूत्रों की मानें तो कुछ लोग यूपीएसटीएफ के राडार पर हैं।हालांकि ये एक आशंका है मगर जिस तरह से महासमुंद के राजा खान से कड़ी पूछताछ हुई है उससे कई आशंका को बल मिलता दिख रहा है।

By @dmin

You missed