दरिमा में खूबसूरत मां महामाया विमान तल।

आज 11 बजे दरिमा एयर स्ट्रीप में DGCA टीम निरीक्षण हेतु आ रही है।

आखिरकार आज कल करते करते आज 11 बजे सरगुजा संभाग के सरगुजा ज़िले के एअरपोर्ट मां महामाया विमान तल पर डीजीसीए की टीम आ रही है।

डीजीसीए की टीम दिल्ली से रायपुर आ चुकी है।तीन सदस्यीय ये टीम आज सुबह 11 बजे रायपुर से दरिमा हेलीकॉप्टर के द्वारा आएगी और नए रनवे का निरीक्षण करेगी।

‘पहल’ से बात करते हुए ईई वीरेंद्र सिंह बेदिया ने बताया कि आज तीन सदस्यीय टीम रनवे का व एअरपोर्ट का पूरा निरीक्षण करेगी।इस टीम में तीन सदस्य हैं।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने हमें बताया है कि वो इस मुद्दे पर लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया से संपर्क बनाए हुए हैं और संभाग के लोगों को हवाई सेवा शीघ्र मिले इसके लिए प्रयासरत हैं।आज डीजीसीए की टीम निरीक्षण करेगी इसके बाद उनसे शीघ्र बात कर यथासंभव कोशिश रहेगी कि हवाई सेवा का लाभ जल्दी लोगों को मिले।

By @dmin

You missed