अंबिकापुर विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को इस बार राजेश अग्रवाल कड़ी टक्कर दे रहे हैं आज अभी से दो घंटे पहले उदयपुर के लक्ष्मण गढ़ से भाजपाई डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे इसी बीच 15 गाड़ियों मे कांग्रेस के कार्यकर्ता वहाँ पहुंच कर जमकर हंगामा कर इन्हें खडेद दिए जबकि एक युवक दीप गुप्ता को अपने साथ उठाकर ले गए जिस पर भाजपाई उदयपुर थाने पहुंच कार्यवाही की मांग कर लापता युवक को तलाशने की बात कहीं मगर पुलिस ने फोर्स कम होने की बात कह कर इन्हें टाल दिया जिससे भाजपाई थाने के सामने ही टी एस बाबा मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए!

By @dmin

You missed