CBI Breaking:

जेट एयरवेज के पूर्व प्रमोटर नरेश गोयल के लोकेशन पर छापेमारी

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा आज की जा रही है कई लोकेशन पर एक साथ छापेमारी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक करीब 538 करोड़ रुपए के बैंक लोन घोटाला का है ये मामला

केनरा बैंक से जेट एयरवेज द्वारा लिया गया था करीब 538 करोड़ का कर्ज । सीबीआई के सूत्र के मुताबिक जेट एयरवेज के कई पूर्व निदेशकों समेत कई अन्य आरोपियों के यहां की जा रही है छापेमारी

बड़े बैंक लोन घोटाले पर सीबीआई की छापेमारी से कुछ बड़े खुलासों की संभावना है।

By @dmin

You missed