कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक है लेकिन पोस्टर वार 14 फरवरी से ही प्रारंभ हो गया है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के सभी मार्गों पर पोस्टर लगे हुए हैं कांग्रेस अधिवेशन के उसमें एक फोटो छोड़कर सभी के फोटो हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ,श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुश्री शैलजा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक मोहन मरकाम के फोटो गायब।
जैसे ही प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा एयरपोर्ट से बाहर आई कांग्रेस के नेताओं ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की तस्वीर दिखाते हुए सुश्री शैलजा ने भी इसे गंभीरता से लिया और पूरी रिपोर्ट मांगी है।
छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन के बीच चल रहे गंभीर मतभेद का आगे चलकर क्या परिणाम सामने आएंगे इसका कांग्रेस के कार्यकर्ता इंतज़ार कर रहे हैं।

कांग्रेस के अध्यक्ष का ही फोटो पोस्टर से गायब।

छत्तीसगढ में वैसे भी इसके पहले टी एस सिंहदेव को कई जगह पर तरजीह न देकर खुलेआम उन्हें दरकिनार किया गया और अब मोहन मरकाम के साथ ऐसा हो रहा है।जबकि चुनाव में अब मात्र 9 महीने बचे हैं।

By @dmin

You missed