ब्रेकिंग न्यूज़-ईडी की गिरफ्त में आए अनवर,नीतेश,अरूण पति त्रिपाठी समेत पप्पू ढिल्लन को चार दिन की रिमांड पर ईडी को भेजे जाने के आदेश।
जबलपुर हाईकोर्ट के वकील,उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के वकील की लंबी फौज भी बाहर से आई मगर राहत नहीं दिला पाई।
विद्वान न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत रायपुर ने त्रिलोक सिंह ढिल्ल न उर्फ पप्पू ढिल्ल न सहित नितेश पुरोहित, अनवर ढेबर और चर्चित आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए पी त्रिपाठी के रिमांड ईडी को 4 दिन के लिए यानी कि 19 मई तक के लिए मिल गई है।

वहीं आईएएस निरंजन दास को भी ईडी कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।

कड़ी धूप में अनवर ढेबर न्यायालय जाते हुए।

By @dmin

You missed