आईएएस समीर विश्नोई न्यायालय ने ईडी को 8 दिन की रिमांड स्वीकार कर ली है।
न्यायालय को ईडी ने बताया कि समीर बिश्नोई के निवास से जो मिला है इनसे और पूछताछ की आवश्यकता है। ईडी ने सोने और कीमती जेवर की बात बताई है।समीर विश्नोई के साथ सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी रिमांड पर ईडी को सौंपा है।
रायपुर बिग ब्रेकिंग

ईडी को मिली 8 दिन की रिमांड
अजय सिंह राजपूत की बेंच में आया फैसला ।

करीबन 3 घँटों तक चली बहस के बाद 8 दिनों की मिली रिमांड ।

वहीं कोरबा और रायगढ़ में ईडी की टीम गहरी छानबीन कर एक एक कागजात जुटा रही है।

रानू साहू आईएएस रायगढ़ के पहले कोरबा में कलेक्टर थीं।इस कारण कोरबा के वर्तमान कलेक्टर संजीव कुमार झा से भी उनके कार्यकाल के समय के तथ्य जुटाए जा रहे हैं।

By @dmin

You missed