ED Exclusive Breaking :

छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी के दौरान मिले करीब चार करोड़ की नकदी और काफी मात्रा में नकदी के साथ साथ करोड़ो रूपये की ज्वेलरी भी किये गये जब्त।Ed के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से है खबर।

छत्तीसगढ में ईडी की रेड में काफी कुछ अधिकारियों के हाथ लग चुका है।शाम को दिल्ली से ईडी के कुछ अधिकारी रायपुर भी आए हैं।

पूरे मामले की मानिटरिंग दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।

देखिए छत्तीसगढ में बरामद कैश।ये आंकड़े अभी पूरी रेड के नहीं हैं।अब तक हुई छापेमारी में बरामद किए गए रूपए और ज्वेलरी के हैं।

By @dmin

You missed