कोरबा में एक बिल्डिंग में लोग आग में फंस गए।रास्ता न देख छत से कूदे कई लोग कुछ घायल हुए।

कोरबा
शहर के बीच स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के निगम कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। कॉम्लेक्स में बैंक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवम कपड़ो की दुकानों में धधकती आग के बीच ऊपरी तल पर काम कर रहे कर्मियों ने खिड़कियों से नीचे छलांग लगा दी। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।वही दमकलों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है।

फंसे लोग जान बचाने छत से कूदे आमजन मदद कर रहे हैं।

आग से काफ़ी नुक़सान हुआ है।

By @dmin

You missed