अमिताभ बच्चन आज भी हिट हैं और फिट भी।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अमिताभ बच्चन पूरी गर्म जोशी के साथ लोगों से मिलते हैं।इसी बीच छत्तीसगढ से भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी छत्तीसगढ से मुंबई पहुंचे।

छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मुंबई में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से कल शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हे राजकीय गमछा पहनाया और मुख्यमंत्री की तरफ से रायपुर आने का न्योता दिया। मुलाकात में प्रदेश सरकार की फ़िल्म नीति पर भी चर्चा हुई।

बहरहाल पिछली भाजपा सरकार के समय भी पहली बार अमिताभ बच्चन रायपुर आए थे और रायपुर में जबरदस्त जाम लग गया था।ट्रैफिक जाम को लेकर सरकार को खरी खोटी भी सुननी पड़ी थी।

अब देखना ये है कि अमिताभ बच्चन यहां के कई करोड़पतियों (जिसमें चुनिंदा सरकारी अधिकारी) भी हैं के बीच कब आयेंगे?

छत्तीसगढ सरकार के फ़िल्म नीति के सलाहकार गौरव द्विवेदी।

By @dmin

You missed