अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी गुर्गा रियाज़ भाटी (Riyaz Bhati ) हुआ गिरफ्तार।जांच एजेंसी के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक मुम्बई पुलिस द्वारा कल देर रात में की गई रियाज भाटी की गिरफ्तारी ।

फिलहाल रियाज़ भाटी से जॉइंट ऑपरेशन के तहत आईबी और स्थानीय पुलिस की टीम कर रही है पूछताछ।

जिस तरह से जांच एजेंसियां हर जगह ऑपरेशन चला रही हैं उससे ये साफ है कि आने वाले दिनों में भी बड़ी कार्यवाही होंगी।

By @dmin

You missed